Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बैजनाथ में कार लूढ़कने से एक मरा चार घायल।देर रात हुया था हादसा


बैजनाथ के चोबीन चौक के समीप हादसा होने से एक युवक की जान चली गई और चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 2:00 बजे गाड़ी नंबर hp 94 6378 आल्टो में 5 युवक देर रात नगरोटा से बैजनाथ के लिए आए थे और बैजनाथ में मंदिर बंद होने के कारण रात 2:00 बजे के करीब वापिस जाने लगे कि चोबीन चौक के समीप बैजनाथ पपरोला के मध्य बने पैदल मार्ग पर उनकी गाड़ी लुढ़क गई जिससे गाड़ी में सवार 5 व्यक्ति घायल हो गए। वहीं रहने वाले 2 युवाओं और 108 एंबुलेंस के चालक तथा साथ से गुजर रही एक बस की सवारियों ने इन लोगों को गाड़ी से निकालकर चिकित्सालय पहुंचाया और प्राथमिक उपचार दिया जहां पर इनकी गंभीर हालत देखते हुए इन्हें टांडा अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 युवकों में से चार नगरोटा के रहने वाले थे तथा एक युवक राजन टंगरोटी गांव का रहने वाला था और वहीं वाहन को चला रहा था जिसकी उम्र 30 साल थी उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई ।घायलों को टांडा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?