सर्वप्रथम बोरी बाबा मन्दिर से तुलसी नगर शोभा यात्रा प्रारंभ अमित वर्मा व उनकी धर्म पत्नि के साथ गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने करा!
तत्पश्चात सामूहिक तुलसी पूजन व कोरोना जैसे जीवाणुओं के प्रभाव को कम करने के लिए हवन किया गया! फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम में अध्यात्मिक भजन, नृत्य, योग व त्रेतायुग द्वापर युग व अब तक भक्ति, शौर्य, प्रेम व समर्पण का प्रदर्शन बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया! विशेष रूप से महाराजा संसार चंद , शल्य चिकित्सा व चित्रकला का स्वर्णिम काल यंहा दिखाया गया! योगी रणजीत सिंह ने चार साहबजादे व गुरु गोविंद सिंह का शहीदी वाला इतिहास प्रस्तुत किया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नवीन तंवर उपमण्डलाधिकारी, विशेष अतिथि राज राणा, नरेंद्र त्रेहन, अजय शर्मा , शिवानी कौशल , प्रेम सागर, पुष्पा चौधरी व गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे!