Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिंदगी में समाज को लेकर चलना ही जीवन : डाक्टर डी के वत्सकृषि विश्वविद्यालय में एनएसएस शिविर सम्पन्न


अनूप धीमान पालमपुर,

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय की अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना संपन्न हुआ। समापन समारोह में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाक्टर डी के वत्स ने बतौर मुख्यातिथि स्वयंसेवियों से कहा कि जिंदगी में समाज को लेकर चलना ही जीवन है। अपनी जिंदगी में यह जरूर सोचिए कि आपका पड़ोस और समाज कैसे स्वस्थ हो।
छात्र कल्याण अधिकारी डाक्टर डेजी बसन्द रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत ननाहर में आयोजित सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सात छात्राओं अदिति, अकांक्षा, दिक्षा, यशस्वी ,अवनी गुप्ता ,प्रतिभा, अंजली ने सिविल अस्पताल पालमपुर में शिविर के दौरान रक्तदान भी दिया।उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर से यह शिविर लगाया गया था। उपप्रधान ननाहर अनुज, कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर दीपिका सूद व डाक्टर पवन कुमार के साथ विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?