मेघालय में आयोजित पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में बीड़ बिलिंग के पायलटों का जलवा। कई कैटेगरी में हासिल किए इनाम। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने किया सभी का स्वागत। इस प्रतियोगिता में बीड़ बिलिंग से सात पायलट गए थे। इनमें सुशांत ठाकुर, शिवजीत सिंह, अमित ठाकुर, वीरेंद्र, मनोज कुमार, राकेश कुमार और अदिति शामिल थे।