अनूप धीमान पालमपुर
प्राथमिक शिक्षक संघ खंड भवारना की कार्यकारणी का विस्तार खंड अध्यक्ष श्री उपेंद्र दत्त शर्मा जी की अध्यक्षता में किया गया जिसमे नव गठित शिक्षा खंड धीरा के कारण रिक्त हुए महासचिव के पद पर श्री अनिल शशि राजकीय प्राथमिक पाठशाला मट्ट को सर्वसम्मति से महासचिव व विपिन कुमार केंद्र मुख्य शिक्षक पुन्नर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया तथा अन्य कार्यकारणी बनाई गई।
इस मौके पर बीआरसीसी शिव कुमार तथा जिला प्रचार मंत्री लता कटोच मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही साथ महिला विंग की अध्यक्षा सुनीता देवी, ज्योति , कोषाध्यक्ष विपिन राणा कुलदीप वालिया , सुरजीत कुमार , मंजीत कुमार , सुभाष भाटिया, विकास, सुनील कुमार ,तथा अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।