Dudu, Jaipur: फागी थाना क्षेत्र में पत्नी और पत्नी के रिश्ते एक बार फिर दागदार हुए. और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पत्नी और प्रेमी के अवैध संबंधों में बाधा बने पति को प्रेमी और पत्नी द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए पति के शव को सड़क पर पटक कर मौके से फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें – पत्नी को डिलीवरी के लिए बाइक पर लेकर पहुंचा अस्पताल, कोई ना मिला तो खुद कराई डिलीवरी
पुलिस ने शव के शरीर पर चोटों के निशान देखकर मामले को संदिग्ध माना और शव की शिनाख्त श्याम सुंदर के रूप में कर पड़ताल शुरू कर दी. शक के आधार पर पत्नी से कड़ाई से पूछने पर पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति श्याम सुंदर की हत्या करना स्वीकार कर लिया. फागी पुलिस हत्या के रहस्य का मात्र 24 घंटे खुलासा कर पत्नी मंजू और प्रेमी अजय को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की.
यह भी पढ़ें – फ्लिपकार्ट कर्मचारियों में गाड़ी लोड-अनलोड करने को लेकर झगड़ा, चाकू घोपकर मार डाला
जयपुर जिले के फागी थाना क्षेत्र में हत्या के सनसनीखेज मामले में 24 घंटे में फागी पुलिस ने खुलासा कर अवैध संबंधों में बाधा बने पति की हत्या के आरोप में पत्नी मंजू और प्रेमी अजय को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया के 18 दिसंबर को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली के निमेडा मार्ग पर लसाडिया मोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. थाना अधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें – एमाजॉन के नाम पर फर्जी कॉल कर विदेशियों से करता था ठगी, मास्टर माइंड मुंबई से अरेस्ट
पुलिस के मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त श्याम सुंदर निवासी परबतवा यूपी के रूप में हुई. शिनाख्ती पर पुलिस पड़ताल में जुट गई और शक होने पर मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ में सामने आया के पिछले 6 महीने से अजय और उसके बीच अवैध संबंधों की भनक पति को लग गई थी. जिस पर पति और पत्नी में रोजाना कहासुनी होता थी. जिसके बाद प्रेमी अजय और पत्नी मंजू ने मिलकर पति श्याम सुंदर की हत्या कर दी.
ऐसे बनाई योजना
मृतक श्याम सुंदर की पत्नी और प्रेमी ने हत्या की योजना बनाकर एक बैग में हथौड़ा डालकर श्याम सुंदर के बच्चे को दवाई दिलाने के नाम पर निमेडा के लिए पैदल रवाना हुए जिनके साथ श्याम सुंदर भी था. दवाई दिलाने के बाद वापस आते समय अजय ने श्याम सुंदर जो कि शराब का आदी था. रुपए देकर शराब लेने भेज दिया. श्याम सुंदर नशे में था. दोनों इशारा कर बैग से हथौड़ा निकालकर श्याम सुंदर के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. साथ ही शव को सड़क किनारे डालकर वापस घर आकर सो गए.
Reporter- Amit Yadav