Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Nagaur news 51 students of Degana Model School will go on educational tour will know history of Rajasthan |एजुकेशनल टूर पर निकले डेगाना मॉडल स्कूल के 51 स्टूडेंट्स, जानेंगे राजस्थान का इतिहास

Degana, Nagaur news: नागौर जिले के डेगाना उपखण्ड के झगड़वास की स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडलस्कूलके 51 विधार्थियो कों चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण यात्रा की बस कों एसडीएम पंकज गढ़वाल,पार्षद छोटू राम भाम्बू सहित जनप्रतिनिधियो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने विधार्थियों कों मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें – हनुमान बेनीवाल के खिलाफ क्यों खड़े हो रहे है हरीश चौधरी, गहलोत से नाराजगी की ये है वजह

 दर्शनीय स्थलों का करेंगे अवलोकन
मॉडलस्कूलके प्रधानाचार्य पूना राम महिया ने बताया किस्कूलके 51 विधार्थियों सहितस्कूलके शिक्षक चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रहेंगे.इस दौरान पहले दिन शैक्षणिक भ्रमण दल सालासर बालाजी धाम का दर्शन करेंगे. दूसरे दिन विधार्थी चंडीगढ़ में पुरातत्विक स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर तीसरे दिन कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन कों गीता का उपदेश देने वाली जगह का दर्शन करवाया जायेगा. आखिरी दिन शिमला में समर हिल्स,द स्केंडल पॉइंट, द शिमला स्टेट म्यूज़ियम,चाडविक फॉल्स सहित विश्व प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण करवाया जायेगा.जिससे विधार्थियो में आत्मनिर्भरता निखरेगी.

लीडरशिप की आती है भावना

डेगाना उपखण्ड अधिकारी पंकज गढ़वाल ने कहा कि बच्चों में लीडरशिप भावना को विकसित करना शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है। बच्चों को शहर का भ्रमण कराया जा रहा है ताकि बच्चों के अंदर की झिझक समाप्त हो सके और इन बच्चों में आत्मविश्वास जागृत होगा साथ ही विधार्थियों में लीडरशिप की भावना पैदा हों सकेगी.

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी पंकज गढ़वाल, पार्षद छोटू राम भाम्बू, प्रधानाचार्य पूना राम महिया,दीपक चौधरी,श्रीनिवास जाट,संजय परिहार,सुरेंद्र प्रजापत,मंजू कुमारी,सरोज चौधरी सहित अन्य स्टाफगण मौजूद रहा.( Reporter- Hanuman Tanwar)

खबरें और भी हैं…

Rajasthan : हरीश चौधरी ने अशोक गहलोत पर बिना नाम लिए हनुमान बेनीवाल से गठजोड़ का लगाया आरोप

Morning walk: क्या देश में जानलेवा साबित हो रही मॉर्निंग वॉक? दिल्ली के बाद अब भीलवाड़ा से आया चौकाने वाला मामला

नए साल पर फिर बजी कोरोना की घंटी, घबराए लोगों ने दिए ऐसे शॉकिंग रिएक्शन, मीम्स वायरल

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?