Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भय भुंजनी गढ माता मन्दिर के साथ लगते महाराजा संसार चन्द के किले का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम ने किया संयुक्त निरिक्षण :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

अनुप धीमान पालमपुर

इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि संस्था ने अधीक्षण पुरातत्वविद स्थित शिमला को पत्र लिखा था । पत्र में विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए अवगत करवाया गया था कि पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत दराटी पटवार वृत मथरेड हदबस्त 42 राजस्व अभिलेख में दर्ज प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य से भरपूर सुप्रसिद्ध भयभुंजनी गढ माता मन्दिर के साथ लगते महाराजा संसार चन्द के एतिहासिक प्राचीन किले का पुरातत्व विभाग निरीक्षण करके इस किले का रखरखाव व सौन्दर्य करण करे । पत्र में इन्साफ संस्था ने अपनी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए लिखा था कि संस्था सालाना पर्यावरण संरक्षण के ऊपर भी एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी कड़ी में संस्था ने इस सुप्रसिद्ध मन्दिर के साथ नवग्रह वाटिका भी लगाई है । जो कि गर्मियों में भयंकर आगजनी के कारण झुलस गई थी । उस वक्त इस विषय को तत्कालीन सांसद श्री किशन कपूर जी के ध्यानार्थ लाया गत था उस एवज़ में निवर्तमान सांसद महोदय ने तत्काल त्वरित कार्यवाही अमल में लाकर इस वाटिका के सौन्दर्य करण के लिए धनराशि मंजूर करके वन मण्डल अधिकारी पालमपुर के कार्यालय में भिजवा दी थी । अव वन विभाग संस्था के मार्गदर्शन में भविष्य में इस प्रकार के सम्भावित आगजनी के खतरे को देखकर इस नवग्रह वाटिका का सौन्दर्य करण करने जा रहा है। लेकिन इस वाटिका के चोतरफा जो सुरक्षा दिवार लगनी है वहां इस किले के खण्डित पड़े अवशेषो के कारण निर्माण कार्य में अड़चन आएगी ।
इसी विषय को गम्भीर से लेते हुए संस्था ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से आग्रह किया गया था कि मोका निरिक्षण करके वन विभाग व संस्था को मार्ग दर्शन भी करें ओर पुरातत्व विभाग भी इस किले के गिरे पड़े अवशेषों का सही ढंग से रखरखाव करके सौन्दर्य करण करने की कृपा करे । आज पुरातत्व विभाग की संयुक्त टीम ने गढ माता मन्दिर परिसर में पहुँच कर बडी बारीकी के साथ किले का निरिक्षण किया ओर किले के गिरे पड़े अवशेषों अर्थात स्तंभों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करने का आग्रह करते हुए नवग्रह वाटिका के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं जताई । पूर्व विधायक ने बताया कि अव पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग इस किले का पूरा इतिहास खंगालने के उपरान्त आगामी कार्यवाही अमल में जाएगा ।
कैप्सन :- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम के प्रतिनिधि सर्व श्री त्सेरिंग फंचोक अधीक्षण पुरातत्वविद , विनय कुमार राय सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद , हेमन्त कुमार उप अधीक्षण अभियन्ता , विजय कुमार सहायक पुरातत्ववेत्ता , प्रशांत डोगरा संरक्षण सहायक के साथ इन्साफ संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रवीन कुमार , सचिव धीरज ठाकुर , उपाध्यक्ष चौधरी चुनी लाल , आई टी प्रभारी योगेश कोहली व गढ माता मन्दिर के पुजारी सामूहिक चित्र में ।

2
Default choosing

Did you like our plugin?