Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावो में पालमपुर युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि कपूर व सभी नवनिर्वाचित युवा साथियों ने पालमपुर के विधायक आशिष बुटेल से की मुलाकात

अनुप धीमान पालमपुर

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावो में पालमपुर युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि कपूर व सभी नवनिर्वाचित युवा साथियों ने पालमपुर के विधायक आशिष बुटेल का और सभी मतदाताओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।जिन्होंने युवा साथियों पर प्यार,विश्वास और स्नेह जता कर सभी युवाओं को पार्टी के प्रति यह जिम्मेदारी सौपी हैँ।
आज पालमपुर युवा नवनिर्वाचित युवा भाइयों के साथ हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष BBL Butail व पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुने विधायक Ashish Butail से समस्त टीम के साथ शिष्टाचार भेट की।
समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों ने संगठन और पालमपुर के युवा विधायक भाई श्री आशिष बुटेल जी के दिशा निर्देश अनुसार संगठन और कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत करने का प्रण लिया।
युवा कार्यकारिणी में युवा कांग्रेस का अध्यक्ष शशि कपूर गाँव लम्बापट्ट ग्राम पंचायत दराटी के स्थानीय निवासी को बनाया गया।
उपाध्यक्ष आकृति कपूर, विशाल चौधरी, रणजीत सिंह और साहिल कुमार को बनाया गया।
प्रवीण कुमार उर्फ़ शिव को जनरल सेक्टरी
बीरबल कुमार और अक्षेन्द्र कुमार को असेंबली सेक्टरी बनाया गया।
शहरी क्षेत्र से अश्वनी भट्ट को शहरी युवा अध्यक्ष बनाया गया व कार्तिक को उपाध्यक्ष बनाया गया।
ग्रामीण क्षेत्र से आशिष कुमार वर्तमान BDC सदस्य को ग्रामीण क्षेत्र से अध्यक्ष बनाया गया व अभिषेक कौडल उर्फ़ रियान को ग्रामीण क्षेत्र से अध्यक्ष बनाया गया।

2
Default choosing

Did you like our plugin?