अनूप धीमान धर्मशाला
ग्राम रोजगार सेवक संघ हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष श्री मुनीष कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में अपनी मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखु जी और ग्रामीण विकास बिभाग के मंत्री श्री अनिरुद्ध सिंह जी से कैबिनेट रैंक मंत्री श्री रघुवीर सिंह बाली जी के माध्यम से मिले
संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री मुनीष कुमार जी ने अपनी निम्न मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी और बिभाग के मंत्री के श्री अनिरुद्ध सिंह के समक्ष रखा:-
ग्राम रोज़गार सेवकों को ग्रामीण विकास बिभाग में रिक्त पदों पर समायोजन करने बारे मांग को प्रमुखता से रखा गया
दैनिक भोगी कर्मी जो कि अपना 4 वर्ष तक कार्यकाल पूरा कट चुके है,को रेगुलर वेतनमान का लाभ न मिलने की मांग को रखा गया
फिक्स अमाउंट ग्राम रोजगार सेवक जिनको कि 6800 रु0 बेतन मिल रहा है,के बेतनमान में बृद्धि की मांग को भी प्रमुखता से रखा गया
पिछले 1.5 वर्ष से लम्बित पड़े महंगाई भते को भी जारी करने की मांग को रखा गया
नॉकरी के दौरान कुछ ग्राम रोज़गार सेवक का देहांत हो चुका है को भी करुणामूलक जॉब का लाभ नही मिल रहा है कि मांग को भी प्रमुखता से रखा गया
इसके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाई गई कि पिछले 16 वर्षों से बड़ी ईमानदारी से समस्त ग्राम रोज़गार सेवक निर्वहन कर रहे है परंतु अभी तक इस श्रेणी को को सरकारी कर्मी नही माना गया है और न इनके जैसे लाभ मिल रहे है
माननीय मुख्यमंत्री जी ने बड़ी शालीनता से संघ की मांगों को सुना ओर पूरी तरह से समस्त ग्राम रोजगार सेवकों की मांगों को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया
समस्त हिमाचल से आज लगभग 200 के करीब ग्राम रोज़गार सेबको ने हिसा लिया उसमें सोलन से जिलाप्रधान मनोहर लाल,कांगड़ा के अध्यक्ष जसविंदर अंगारिया,चम्बा जिले के महासचिव सोम राज सूर्यवंशी,कुल्लु जिलाध्यक्ष बालकृष्ण कमांडो,ऊना से बीरवल,मंडी से अमित,भीमदेव सहित उपस्थित रहे