अनूप धीमान धर्मशाला
नागरिक अस्पताल अम्ब के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां में मंगलवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के अधिकारियों ने यहां के स्टाफ व प्रशिक्षुओं को एचआईवी / एड्स और टीबी जैसी भयानक बीमारियों के कारणों , लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में नवीनतम जानकारियां उपलब्ध करवाईं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य इंजी. प्रवेश शर्मा ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को एचआईवी /एड्स के कारणों लक्षणों और बचाव के उपायों के प्रति शिक्षित करना है । उन्होंने कहा कि जागरूकता ही एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है । उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना हम सभी की जिम्मेदारी है । उन्होंने नागरिक अस्पताल के इस प्रयास की प्रशंसा की ।
कार्यक्रम के दौरान सिविल हॉस्पिटल अम्ब के आईसीटीसी काउंसलर नरेंद्र सिंह कंवर ने उपस्थित प्रशिक्षुओं से समाज में एड्स के प्रति फैली भ्रामक भ्रांतियों को दूर करने , समय पर इस बीमारी की जांच करने एवं उपचार को बढ़ावा देने का आग्रह किया । उन्होंने नशे को धीमा जहर बताते हुए इसके दुष्प्रभावों और टीवी जैसी गंभीर बीमारी के कारणों ,लक्षणों और बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल अम्ब की टीबी डिपार्टमेंट की एसटीएस सपना सांदल , आईसीटीसी लैब की टेक्नीशियन अनुजा कुमारी व संस्थान का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा ।