धर्मशाला: हाल ही में हिमाचल न्यायिक सेवाएं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली दी कांगड़ा ज़िला बार एसोसिएशन धर्मशाला की सदस्य अधिवक्ता रिद्धि पत्रवाल को धर्मशाला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सम्मानित किया । रिद्धि पत्रवाल हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवाएं उत्तीर्ण कर युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हैं। अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है। रिद्धि पत्रवाल ज़िला कांगड़ा के 53 मील की रहने वाली हैं। इनके पिता अक्षय पत्रवाल भी अभियोजन विभाग से संयुक्त निदेशक पद से रिटायर हुए हैं। रिद्धि पत्रावल की माता रंजीत पत्रवाल शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत हुई हैं। रिद्धि पत्रवाल की बहन रितिका पत्रवाल वर्तमान में अतिरिक्त ज़िला न्यायवादी पद पर तैनात हैं।