Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राजकीय अध्यापक संघ के त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न

आज हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के त्रिवार्षिक चुनाव 2023 26 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलह के प्रधानाचार्य श्री नागेश्वर पठानिया जी की अध्यक्षता में और चुनाव प्रभारी श्री तेजपाल जी व ओंकार सिंह जी के समक्ष करवाए गए भवारना ब्लॉक ने कांगड़ा में सबसे पहले राजकीय हिमाचल अध्यापक संघ के चुनाव हुए जिसमे श्री अमृत पाल राजकीय माध्यमिक पाठशाला पनापर खोली को प्रधान और श्री गुरमीत परमार राजकीय माध्यमिक पाठशाला बदैन्न को महासचिव चुना गया । यह चुनाव बहुत ही सौहार्द पूर्ण तरीके से सभी अध्यापकों जिसमे प्रधानाचार्य मुख्याध्यापक सनातक और सी एंड बी द्वारा किया गया।यह जानकारी श्री नागेश्वर पठानिया प्रधानाचार्य सुलह जी ने दी।

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?