अनूप धीमान
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज प्रदेशभर में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अडानी के भ्रष्टाचार विरोध में सभी ब्लॉकों में एसबीआई व एलआईसी के आगे धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। जिसके चलते आज सुला कांग्रेस कमेटी ने सुलह चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत भवारना में एसबीआई बैंक के सामने धरना की दिया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने की।
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अडानी को देश को लूटने की आजादी दे रखी है,यही बजह है कि संसद के अंदर या बाहर भी अडानी के किसी भी मसले पर कोई भी स्पष्टीकरण तक नही दिया जा रहा है। उनका कहना है कि अडानी की बजह से आज देश के बैंकों,एसबीआई ,एलआईसी का करोड़ो रूपये डूब गया है।
शिमला में आज एसबीआई की मुख्य शाखा के आगे धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व अडानी के खिलाफ जबरदस्त नारे बाजी की।
शिमला में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि कांग्रेस देश के साथ खिलवाड़ नही होने देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक मित्र कारोबारी को जिस प्रकार देश को लूटने की खुली छूट दे रखी है,उसे कांग्रेस सफल नही होने देगी। उन्होंने कहा कि संसद के अंदर उनके राष्ट्रीय नेता जीवी से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का अपमान ही नही संसद की मर्यादाओं को भी तार तार किया जा रहा हैं।
इस दौरान सुला ब्लॉक कांग्रेस महासचिव श्री संदीप ठाकुर श्री बाल कृष्ण कपूर मेहताब सिंह श्री सीरियल चंद्र श्री वीरेंद्र सिंह ओबीसी अध्यक्ष श्री बलदेव अनुसूचित विभाग अध्यक्ष श्री उत्तम चंद अनुसूचित विभाग महासचिव श्री अरविंदर रेललु अमीचंद महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कटोच सहित कई ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी युवा कांग्रेस पदाधिकारी तथा महिला कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।