आज सुलह चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत फ्रेड के जस्सू में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आयोजन किया गया।
इस दौरान सुलाह चुनाव क्षेत्र ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कांग्रेश पार्टी का साथ दें तथा आने वाले समय में क्षेत्र के सुनहरे भविष्य को देखते हुए कांग्रेस पार्टी का भरपूर समर्थन करें संजय सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार ने बेरोजगारों के साथ धोखा किया तथा सरेआम पेपरों को बेचा गया यही नहीं उन्होंने कहा कि सिलेंडर 12 ₹100 पेट्रोल ₹100 ब्याज 70 पर टमाटर ₹70 तक बिक रहा है यही नहीं आज केंद्र सरकार की किसी भी योजना का किसी किसान को कोई पता नहीं है किसानों की सब्सिडी खत्म कर दी गई है इसके चलते उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें संजय सिंह चौहान ने कहा कि सुलह चुनाव क्षेत्र में पूर्व में 5 साल में क्षेत्र में बिल्कुल भी विकास नहीं हुआ क्षेत्र में कई ऐसे सरकारी संस्थान है जहां पर सिर्फ कुर्सी और टेबल लगा है कर्मचारियों के नाम पर वहां पर एक या दो कर्मचारी हैं यह ऑफिस स्कूल मात्र राजनीतिक लाभ लेने के लिए खोले गए।
हाथ से हाथ जोड़ो अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव में संजय सिंह चौहान मैं लोगों की समस्याएं सुनी जो कि काफी लंबे समय से लंबी थी इस दौरान उन्होंने एक निर्माणाधीन सड़क का दौरा किया तथा अधिकारियों को फोन करें उसे पूरा करने को कहा यही नहीं उन्होंने हैरानी जताई कि जिस्म के एक गांव में 40 परिवारों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं है इस बाबत भी उन्होंने अधिकारियों को तुरंत निरीक्षण करने को कहा तथा लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान जॉन प्रभारी श्री बाबूराम युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमल डोगरा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।