कपिल शर्मा ज्वालामुखी
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 9 दिनों से विश्वकल्याण और विश्व शांति के लिए चल रहे गुप्त नवरात्र परंपरा अनुसार विधिवत रूप से आज सोमवार को महायज्ञ में पूर्णाहुति और कन्या पूजन के साथ संपन्न हो गए। ज्वालामुखी विधानसभा के विधायक संजय रत्न ने इस पावन दिवस के अवसर पर मंदिर की परंपरा अनुसार होने वाली पूजा में भाग लिया और मां ज्वाला से आशीर्वाद लिया और विधिवत पवित्र ज्योतियों की पूजा अर्चना करके पूरे विश्व में शांति रहे और पूरे विश्व का कल्याण हो ऐसी मां ज्वाला से कामना भी की।
विधायक संजय रत्न ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल के देवी-देवताओं की प्राचीन परंपराओं को बनाए रखने के लिए मंदिरों से जुड़े हुए पुजारियों का विशेष योगदान परंपराओं को बनाए रखने के लिए रहता है इसके साथ ही ज्वाला देवी शक्तिपीठ पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाए इसके लिए मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कैसे इजाफा किया जाए और ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए बनाई जाए ताकि वह यहां से अच्छा संदेश लेकर के जाएं उन्होंने कहा कि मंदिर में सभी का सहयोग लेकर के जल्द ही नई योजनाएं बनाई जाएंगी और उन्हें धरातल पर भी उतारा जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं यहां पर मिल पाए उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि कई कमियां अभी हैं जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द योजनाबद्ध तरीके से मंदिर के विकास कार्य में तेजी लाई जाए । उन्होंने कहा कि गुप्त नवरात्र के पावन नवरात्र होते हैं और पूरे विश्व में शांति और कल्याण के लिए यह परंपरा चली आ रही है वह भी कामना करते हैं कि पूरे विश्व में शांति हो विश्व का कल्याण हो ऐसा भाव रहे और सभी को शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर एसडीएम मनोज ठाकुर, मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार इकबाल सिंह, नप अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, पार्षद विमल शर्मा, पुजारी दिव्यांशु भूषण, पूर्व न्यासी सुरेंद्र काकू वह अन्य गणमान्य मौजूद रहे।