अनूप धीमान बैजनाथ, 29 जनवरी : मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विधायक किशोरी लाल ने कहा कि पूर्व की तरह बीड-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के आयोजन को आरम्भ किया जायेगा।
यह जानकारी सीपीएस ने रविवार को बैजनाथ के ग्राम पंचायत बीड , गुनेहड़ , चौगान और क्योरी का दौरा करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने सीपीएस का जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि बीड में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव सहयोग के लिए वचनबद्ध है। बीड चौगान क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है और इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीड-बिलिंग से राजगुंदा तक सड़क निर्माण का कार्य आरम्भ किया जायेगा।
सीपीएस ने कहा कि भारत गांव में बसता है और गांव के विकास से देश- प्रदेश का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का सृजन कर विकास को सुनिश्चित बनाने को सरकार वचनबद्ध है।
किशोरी लाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार करते हुए कहा कि प्रदेश
लाखों कर्मचारियों की मांग पुरानी पेंशन बहाल कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में शीघ्र ही सभी गारंटियों को लागू करेगी और प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने किसानों से देसी नस्ल की गाय पालने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देसी नस्ल के पशुओं में बीमारियां कम फैलती हैं और इनके दूध तथा दूध से बने उत्पाद पोष्टिक होते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में सत्ता परिवर्तन के लिए परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन आयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त तथा पारदर्शी शासन देने के लिये प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही बीड से गुनेहड़ तक बस सुविधा तथा शाम को क्योरी के लिए जल्द बस सुविधा आरम्भ की जायेगी। उन्होंने सत वादिनी माता मंदिर के कार्य के लिए 5100 रुपये भेंट किये। किशोरी लाल ने गुनेहड़ तथा चौगान ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर रविंदर बिट्टू,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, सलाहकार अनुराग शर्मा,मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, मिलाप भट्ट, प्रधान गुनेहड़ अंजना देवी, उपप्रधान दुनी चंद,दिलवर सिंह,दलीप सिंह,मनसा राम,रवि कुमार,राजेश शर्मा, बीडीसी सदस्य स्नेहलता,राजिंद्र सिंह परमार,अजय अवस्थी,रवि स्याल, रामानन्द ट्रस्ट महासचिव राजेश शर्मा,प्रधान बीड सुरेश ठाकुर,उप प्रधान बीड कपिल ठाकुर ,सुशील कुमार,सुमन गोस्वामी,महिला मण्डल,राजन सूद,प्रधान क्योरी शिव कुमार, शेर सिंह,राजन सूद, उपप्रधान रोबन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।