नगर निगम कर्मचारी यूनियन के ऊपर मंडरा रहा ख़तरा फ़िलहाल टल गया है आज नगर निगम कार्यालय पालमपुर के कर्मचारी यूनियन की बैठक प्रधान श्री राज कुमार की अध्यक्षता में की गई। जिसमें कर्मचारियों से यूनियन के विरोध का कारण पूछा गया। कर्मचारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि उन्हें डरा धमका कर उनके हस्ताक्षर लिये गये थे एवं उन्हें जानकारी नहीं थी कि पत्र में यूनियन रद्द करवाने के बारे लिखा गया था । अतः वह सब जो यूनियन बनी है उसी के सर्मथन में है व किसी भी प्रकार की कोई नई यूनियन नहीं बनाना चाहते है । बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया कि श्रीमति प्रियंका उपप्रधान एवं श्री अजय कुमार वरिष्ठ उपप्रधान का इस्तीफा स्वीकार किया जाता है, उपप्रधान के पद पर श्री मिलाप चन्द जी को सर्वसम्मति से चुना गया। इसके अतिरिक्त श्री सुशील कुमार को स्पीकर, श्री अजय कुमार व श्री अशोक कुमार को सलाहकार सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। श्रीमति संजू कुमारी (कोषाध्यक्ष) ने अपना इस्तीफा वापिस ले लिया है वह अपने पद पर बनी रहेंगी ।