पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेक्टर 2 स्थित कोठी से कुछ दूरी पर राजिंदरा पार्क में एक बम मिला है. बम मिलने की सूचना से चारों तरफ खलबली मच गई. चंडीगढ़ पुलिस की टीमें, बम स्क्वायड और डॉग स्कवायड मौके पर बुलाया गया. वहीं चंडीमंदिर में आर्मी को इसकी जानकारी दे दी गई है. आर्मी की बम डिस्पोजल टीमें यहां पहुंचने वाली हैं.