Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शख्स ने खड़े-खड़े फूंक दी पुलिस की गाड़ी, फिर बोला -‘कभी-कभी नशे में बहक जाता हूं’

Man Sets Police Car On Fire: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है … आपने ये वॉर्निंग कई बार अलग-अलग जगहों पर सुनी होगी. हालांकि शराब पीना सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि आपकी आज़ादी के लिए भी नुकसानदेह होती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक अमेरिकन शख्स के साथ, जो शराब के नशे में सीधा पुलिस की गाड़ी (Drunk Man Sets Police On Car Fire) को ही फूंक आया. इतना ही नहीं इस अजीब आदमी का गजब का बहाना सुनकर पुलिस को भी चक्कर आ गया.

शख्स ने सड़क के किनारे खड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग कार को आग के हवाले कर दिया. जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसका तर्क सुनकर पुलिस ने अपना मत्था पकड़ लिया. वैसे भी अमेरिका के फ्लोरिडा में तमाम अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती रही हैं, इस बार वहां रहने वाले आदमी जो किया है, वो आमतौर पर आपको कहीं सुनने को नहीं मिलता है. यूं तो ये घटना 7 दिसंबर की है, लेकिन अब भी सुर्खियों में छाई है.

शराब पीकर फूंक दी पुलिस की गाड़ी
हर्नान्डो काउंटी शेरिफ के मुताबिक एंथेनी नाम का 48 साल का शख्स शाम को 4 बजे के बाद नॉर्थक्लिफ बुलेवार्ड पर मौजूद एक बार से निकला. वहां से निकलकर उसने सीधा पास में खड़ी पेट्रोलिंग कार के पास जाकर वहां मौजूद एक डस्टबिन से कचरे का थैला निकाला. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसने कचरे के थैले को पेट्रोलिंग वाहन के नीचे रखा और उसमें आग लगाकर उस जगह से चला गया. दिलचस्प बात ये है कि वो दोबारा खुद ही इस बात को बताने के लिए पुलिस के पास आया और बोला कि उसे अपनी गलती का एहसास है.

‘पीने के बाद मैं बहक जाता हूं’
ऐसी घटना आपने शायद ही सुनी हो कि कुछ आरोपी पुलिस के पास जाकर कहे कि उसने उनकी गाड़ी में आग लगा दी है. इतना ही नहीं एंथेनी ने ये भी बताया कि ‘अक्सर वो शराब पीकर बहक जाता है और ऐसा कुछ कर देता है.’ हालांकि पुलिस ने जब उसका रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि एंथेनी इससे पहले भी साल 2012 में ऐसी ही आगजनी कर चुका है. वहीं साल 2018 में उसे ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े मामले में जेल की हवा खानी पड़ चुकी है, वहीं अपने खराब व्यवहार के लिए भी उसे पकड़ा जा चुका है.

Tags: Ajab Gajab, Funny story, Viral news

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?