Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जवालामुखी में चंगर क्षेत्र की एक दर्जन पंचायतों में संजय रत्न ने निकाली धन्यवाद यात्रा, जनता ने अपने चहेते नेता का ढोल नगाड़ों के साथ किया स्वागत और पलकों पर बिठाया

कपिल शर्मा ज्वालामुखी।

ज्वालामुखी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर प्रचंड जीत हासिल होने के बाद नवनिर्वाचित विधायक संजय रतन ने ज्वालामुखी के चंगर क्षेत्र की एक दर्जन पंचायतों सुरानी,थलाकन,सपडयलू,खुंडियां, बारी कलां,टम्बर चौक, थिल, डोला खरियाना, पुखरु, लगडू , बग्गी, सलिहार में में शुक्रवार को धन्यवाद यात्रा निकाली और जनता का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने अपने चहेते नेता संजय रत्न का इस्तकबाल ढोल नगाड़ों और पुष्पा मालाओं के साथ भव्य रुप से किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक संजय रत्न ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ज्वालामुखी की जनता ने उन्हें जितवा कर विधानसभा में भेजा है ऐसे में वे उनके ऋणी रहेंगे और ज्वालामुखी क्षेत्र को स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल सड़क बिजली रोजगार के क्षेत्र में आदर्श चुनाव क्षेत्र बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे ताकि इस क्षेत्र के लोगों का जीवन खुशहाल हो उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी क्षेत्र की हर समस्या से वह अवगत है और इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी ना रखें और स्थानीय जनता की कार्य प्रमुखता से तय समय के अंदर किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि आनन-फानन में भाजपा द्वारा पिछले 9 महीनों में बिना बजट के लिए गए निर्णय का रिव्यू किया जाएगा इसके लिए बकायदा अधिकारियों से पिछले 9 महीने के कार्यो की रिपोर्ट बनाने के लिए भी कहा गया है ताकि उन कार्यों का रिव्यू किया जा सके।

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?