Couple Dancing Viral Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कंटेंट वायरल होते रहते हैं, जिसमें कुछ न कुछ ऐसा मिल जाता है, जो लोगों को काफी पसंद आता है. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जो काफी दिलचस्प है. यूं तो इस वीडियो में कुछ कपल्स गजब का डांस करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन मज़ेदार बात ये है कि लोगों को उनके डांस के अलावा भी कुछ ऐसा वीडियो में दिख रहा है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर ज्यादा हो रही है.
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ कपल्स हनीमून ट्रैवेल्स फिल्म के गाने ‘सजना जी वारी-वारी …’गाने पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. यूं तो वीडियो उन्हीं का है लेकिन लोगों को इसमें कुछ और ही पसंद आ गया है. डांस में खोए कपल्स जमकर एंजॉय कर रहे हैं लेकिन आसपास का नज़ारा भी कम इंट्रेस्टिंग नहीं है. खासतौर पर इनके ठीक पीछे मौजूद कुछ आंटियां, जो अपनी ही दुनिया में मगन हैं.
डांस के बीच में भी चुगली करती रहीं महिलाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो में फिल्म हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के गाने पर खुशी से झूमते हुए देखा जा सकता है. वे एक दूसरे में बिल्कुल खो गए थे और वास्तव में ऐसा डांस किया जैसे उन्हें कोई नहीं देख रहा था. हालांकि उनसे थोड़ी ही दूरी पर तीन महिलाएं बातों में मगन हैं. उन्हें किसी भी चीज़ से कोई लेना-देना नहीं है, वे सिर्फ अपनी चुगली वाली बातों में ही परेशान हैं. खास तौर पर हाथों के इशारे से बात करती हुई महिलाओं को देखने के बाद लोग खूब मज़े ले रहे हैं. पोस्ट पर लिखे कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो दिल्ली में किसी दिवाली पार्टी का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Viral on Internet, Viral video news, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 13:23 IST