Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Nagaur news: पशु-पक्षियों के लिए मसीहा बने हैं नागौर के ये युवा, 9 साल से सेवा में जुटे

रिपोर्ट-कृष्ण कुमार

नागौर. नागौर के दो युवा पिछले 9 वर्षों से बेजुबान पशु-पक्षियों  के लिए मसीहा बने हुऐ हैं. आसपास के जख्मी रह चुके जानवरों को तड़पता देख उनकी सेवा में जुट जाते हैं, क्योंकि किसी की सेवा करना सबसे बड़ा मानव धर्म माना जाता है. यह युवा अब तक 2000 हजार से अधिक बेजुबान पशु-पक्षियों की जान बचा चुके हैं.

किससे मिली यह प्रेरणा

मूलचंद छापरवाल और महावीर तिवाड़ी ने बताया कि सेवा भाव करने के लिए उन्हें उनके माता- पिता से प्रेरणा मिली. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने बताया बेजुबानों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है. इन्हीं बातों को गांठ बांधकर यह युवा पिछले 9 वर्षों से बेजुबानों की सेवा में जुटे हैं.

आपके शहर से (नागौर)

कौन हैं मूलचंद और महावीर

मूलचंद छापरवाल ने वैटनेरी कपाउडर की पढ़ाई कर रखी है, वहीं महावीर ने बीए की पढ़ाई कर रखी है. इन्होंने  बताया कि गायों की सेवा हर कोई करता है, लेकिन बाकि जानवरों की सेवा कोई नहीं करते हैं. इसलिए हमने सभी जानवरों और पक्षियों की सेवा करने का निर्णय लिया. यह दोनों युवा नागौर जिले में बेजुबान पशु-पक्षियों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं.

अब तक 2000 से अधिक बेजुबानों की बचा चुके जान

मूलचंद और महावीर ने बताया कि ऐसा कोई फिक्स आंकड़ा तो नहीं है, लेकिन वह अब तक लगभग 2000से अधिक पशु-पक्षियों की जान बचा चुकें हैं. जिसमें लोमङी, खरगोश, कुता, गाय, बाज ,कबूतर व अन्य कई सारे पशु व पक्षी शामिल हैं.

5 लाख से अधिक कर चुके हैं खुद का खर्चा

मूलचंद और महावीर ने बताया कि अब तक खर्चें को सटीक तो नहीं कह सकते, लेकिन अपनी जेब अब तक इनकी सेवा में वह 5 लाख से अधिक का खर्चं कर चुके होंगे. यदि हमारी कोई भी दानदाता करता है, तो उनसे पैसे नहीं लेते हैं, बल्कि उनसे निवदेन के तौर पर दवाईयां मंगा लेते हैं.

आप इनसे ऐसे कर सकते हैं संपर्क

मूलचंद से इस नम्बर पर 7737781435 और महावीर से इस नम्बर पर 7627025629 आप संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Animals, Nagaur News, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?