Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पुरानी और बेकार हो चुकी चप्पलों से शख्स बनाता है खूबसूरत कलाकृतियां, देखने वाले हो जाते हैं हैरान!

कला एक ऐसी चीज है जो किसी की अमीरी-गरीबी नहीं देखती, ना ही किसी में फर्क करती है, वो तो हर उस व्यक्ति के अंदर मौजूद होती है जो उसकी कद्र करता है. आर्ट करने वाले तो सैकड़ों होते हैं मगर कलाकार काफी कम होते हैं. इन दिनों नाइजीरिया का एक कलाकार अपनी अनोखी प्रतिभा की वजह से चर्चा में है. कारण है कि वो पुरानी चप्पलों (colourful mosaic portraits with flip-flops) से खूबसूरत कलाकृतियां बना रहा है जो सभी को हैरान कर रही हैं.
” isDesktop=”true” id=”5094669″ >
एफपी न्यूज एजेंसी ने हाल ही में नाइजीरिया के एक आर्टिस्ट (Nigeria artist portraits with old slippers video) से जुड़ा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. इस व्यक्ति का नाम है कोनबॉय एबीपाडे यूजीन (Konboye Ebipade Eugene). इस शख्स ने एक मुहीम छेड़ी है. इसका लक्ष्य है कि दुनिया से प्लास्टिक के कचरे को खत्म करे, उसके लिए कोनबॉय ने ऐसा तरीका खोजा है जिससे वो प्लास्टिक को आर्ट के काम में इस्तेमाल कर रहे हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?