कला एक ऐसी चीज है जो किसी की अमीरी-गरीबी नहीं देखती, ना ही किसी में फर्क करती है, वो तो हर उस व्यक्ति के अंदर मौजूद होती है जो उसकी कद्र करता है. आर्ट करने वाले तो सैकड़ों होते हैं मगर कलाकार काफी कम होते हैं. इन दिनों नाइजीरिया का एक कलाकार अपनी अनोखी प्रतिभा की वजह से चर्चा में है. कारण है कि वो पुरानी चप्पलों (colourful mosaic portraits with flip-flops) से खूबसूरत कलाकृतियां बना रहा है जो सभी को हैरान कर रही हैं.
एफपी न्यूज एजेंसी ने हाल ही में नाइजीरिया के एक आर्टिस्ट (Nigeria artist portraits with old slippers video) से जुड़ा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. इस व्यक्ति का नाम है कोनबॉय एबीपाडे यूजीन (Konboye Ebipade Eugene). इस शख्स ने एक मुहीम छेड़ी है. इसका लक्ष्य है कि दुनिया से प्लास्टिक के कचरे को खत्म करे, उसके लिए कोनबॉय ने ऐसा तरीका खोजा है जिससे वो प्लास्टिक को आर्ट के काम में इस्तेमाल कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 16:26 IST