Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पेंसिल का छिलका बन गया बच्ची के लिए जानलेवा, पहले घुटने लगा दम फिर फिर हो गई मौत

घर में बच्चे हो तो हर वक्त किसी न किसी घटना का डर बना रहता है. मां बाप हर वक्त बच्चों का ख्याल तो रखते हैं. मगर जिन बच्चों ने चलना और स्कूल जाना शुरू कर दिया, उनकी 24 घंटे की निगरानी नामुमकिन हो जाती है. ऐसे में कई बार बच्चे कुछ ऐसी गलतियां और लापरवाही कर जाते हैं, जिनके खतरों से वो बिल्कुल अनजान होते हैं. और जब तक मां बाप को पता चलता है, मामला हाथ से बाहर जा चुका होता है. ऐसी ही घटना सामने आयी जब स्कूल के बच्चों की रोज़ के इस्तेमाल वाली पेन्सिल बच्ची के लिए जानलेवा साबित हो गई.

जिस पेंसिल के जरिए हर बच्चा अपने लिखने की शुरुआत करता है. उसी पेंसिल का छिलका एक बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुआ. यूपी की हमीरपुर से एक ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई. जहां मुंह में कटर पकड़कर बच्ची पेंसिल छिल रही थी. उसी दौरान सांस के साथ एक छिलका मुँह में चला गया और नली में अटककर उसे बेदम कर दिया.

पेन्सिल के छिलके से हो गई बच्ची की मौत
पेन्सिल के छिलके ने जिस बच्ची की जान ली, उसकी उम्र 6 साल थी. वो अपने भाई के साथ छत पर पढ़ाई कर रही थी उसी दौरान उसने मुंह में शार्पनर पकड़कर पेंसिल को छीलना शुरु कर दिया. छीलते छीलते न जाने कब एक छिलका बच्ची के मुंह में चला गया और मुंह के रास्ते सांस की नली में अटक गया. जिसके तुरंत बाद ही बच्ची की सांस फूलने लगी वो सुस्त पड़ने लगी. बच्ची की बिगड़ती हालत देख माता पिता उसे फौरन लेकर अस्पताल भागी. लेकिन डॉक्टर जब तक उसका ट्रीटमेंट कर पाते, बेहोश बच्ची मर चुकी थी.

Pencil peel became fatal for a girl child

सौ.canva: मुंह में शार्पनर पकड़कर पेंसिल छीलने के दौरान बच्ची के गले में चला गया छिलका

गले में अटका फिर जान लेकर ही माना छिलका
मामला यूपी के हमीरपुर के कोतवाली थाना इलाके के एक गांव का है. यहां के रहने वाले नंदकिशोर नाम के शख्स का बेटा और दो बेटियां छत पर पढ़ाई कर रहीं थीं. इसी दौरान छह साल की यह बच्ची इस हादसे का शिकार हो गई. ऐसी घटनाएं सुनने के बाद मां बाप बच्चों के प्रति और ज्यादा सतर्क और कड़क होने लग जाते हैं लेकिन क्या करें बच्चे मासूम होते हैं और बहुत सी बातों से बेहद अंजान होते हैं. कब कौन सी छोटी सी चूक उनकी जान पर भारी पड़ जाए, ये वो खुद भी नहीं जानते. लिहाजा जरूरत है कि छोटे बच्चों पर हमेशा निगरानी रहे.

Tags: Ajab Gajab news

Source link

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?