Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्यस्थान के भक्तों ने ज्वालामुखी मन्दिर भवन में पहली बार चढ़ाई 108 मीटर लम्बी चुनरी

45 दिन में 20 हजार खर्च कर कारीगरों ने तैयार की माता की लाल रंग की चुनरी

मुख्य पुजारी कपिल शर्मा ने कराई पूजा अर्चना

अनूप धीमान ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर करोड़ो भक्तों की आस्था का प्रतीक है।
यहाँ देश विदेश से आने वाले भक्त अपनी मनोकामना के अनुसार सोना, चांदी व नकदी चढ़ाते हैं।
इस बार माता के दरबार मे 108 मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाने का रिकॉर्ड राज्यस्थान की भक्त मंडली ने बनाया है।
ऐसा पहली बार देखने मे आया है कि भक्तों ने इतनी लंबी चुनरी माता के दरबार मे भेंट की हो।
इस चुनरी को बनाने के लिए 45 दिन का समय लगा और राज्यस्थान के कारीगर सुरेश शर्मा की 3 कारीगरों की टीम ने इसे तैयार किया और 15 से 20 हजार रुपये खर्च हुए जोकि भक्त मंडली द्वारा खर्च किये गए।
इस चुनरी को ज्वाला दरबार के शयन भवन परिसर के ऊपरी भवन पर सुसज्जित किया गया है।
इससे पहले डोगरा बटालियन द्वारा विशाल ध्वज ज्वालामुखी मन्दिर में लगाया गया था अब राज्यस्थान के भक्तों ने 108 मीटर लम्बी चुनरी भेंट कर अपनी आस्था का प्रतीक दिया है।
मन्दिर पुजारी कपिल शर्मा ने बताया कि राज्यस्थान के भक्तों ने 108 मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाई है और ऐसा पहली बार हुआ है, माता ज्वाला इनकी हर मनोकामना पूरी करे।
राजस्थान करोली के भक्त हितेश अग्रवाल ने बताया कि माता वैष्णो देवी भक्त मंडली के तत्वधान से 108 मीटर लम्बी चुनरी माता ज्वाला के दरबार मे चढ़ाई है, माता सभी की मनोकामना पूर्ण करे और खुशहाली बनाये रखे।
यह चुनरी भक्त मंडली के सहयोग से बनाई गई है।

Leave a Comment

0
Default choosing

Did you like our plugin?